- विभागीय अधिकारी-कर्मचारी सरकार की मंशा को लगा रहे पलीता
थत्यूड़। ग्राम पंचायतों के विकास के लिए गांव स्तर पर बैठक कर योजनाएं तैयार की जाती हैं, लेकिन विभागीय अधिकारी-कर्मचारी सरकार की मंशा को पलीता लगा रहे हैं।
जहां एक और पंचायती राज के तहत पंचायतों को मजबूत करने के लिए आज देश भर में भरपूर प्रयास किया जा रहा है और पंचायतों को सर्वाधिक शक्ति दी जा रही है ताकि सबसे छोटी इकाई ग्राम पंचायत से विकास की धारा का प्रवाह संपूर्ण देश भर में चले तो वहीं दूसरी ओर पंचायतों से संबंधित विभागीय अधिकारियों की नीरसता और लापरवाही का आलम यह है कि वह ग्राम पंचायतों के रोस्टर बैठक में जाना मुनासिब नहीं समझते हैं।
धनोल्टी तहसील के अंतर्गत जौनपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत मैड में बुधवार को रोस्टर बैठक में सभी विभागों को शामिल होना था, लेकिन बैठक में ग्राम पंचायत अधिकारी अमित सैनी लेखासहायक हरि लेखवार के अलावा कोई अधिकारी-कर्मचारी नहीं पहुंचा।
इससे नाराज ग्रामीण खेमराज भट्ट पिंकी नौटियाल उपप्रधान रामप्रकाश चमोली सुंदरलाल चमोली सत्य प्रसाद नौटियाल सुरेंद्र नौटियाल मदन मोहन नौटियाल सत्य प्रसाद कोठारी रमेश नौटियाल राजेंद्र प्रसाद नौटियाल के विरोध के बाद प्रधान मस्तराम नौटियाल ने लापरवाह अधिकारियों के प्रति कड़ी नाराजगी जताते हुए बैठक का बहिष्कार कर दिया। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों की अनुपस्थिति में बैठक करने का कोई औचित्य नहीं है।
ब्लाक प्रमुख सीता रावत ने कहा कि ग्राम सभा के रोस्टर बैठक में संबंधित अधिकारियों का रहना अति आवश्यक है तभी सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को आम ग्रामीणों को जानकारी मिल सके।
इस संबंध में जब खंड विकास अधिकारी जौनपुर शकुंतला शाह से दूरभाष से संपर्क किया गया तो उन्होंने कॉल रिसीव करने के बाद कॉल को डिस्कनेक्ट कर दिया गया।
इस बाबत मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल से बात हुई उनका कहना है कि खंड विकास अधिकारी से मामले की पूरी जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।