सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ में शुरू कराई जाए अल्ट्रासाउंड सेवा
- सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ ने डीएम को सौंपा पत्र
- सेवा शुरू न होने पर आंदोलन दी की चेतावनी
थत्यूड़। जौनपुर ब्लाक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ में अल्ट्रासाउंड सेवा शुरू न होने पर सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ ने आक्रोश जताया है। उन्होंने अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की जल्द तैनाती कर सेवा शुरू न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
संगठन के अध्यक्ष खेमराज भट्ट ने मामले में डीएम को पत्र भेजकर बताया कि सीएचसी थत्यूड़ में लाखों रुपए की अल्ट्रासाउंड मशीन बंद कमरे में धूल फांक रही है। आलम यह है कि गर्भवती महिलाओं को भी अल्ट्रासाउंड कराने के लिए 50 किलोमीटर दूर मसूरी या देहरादून का रुख करना पड़ रहा है।
अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक का पद भी वर्षो से रिक्त चल रहा है जिस कारण क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है उन्होंने डीएम से अपील की है कि सीएमओ अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सेवा शुरू करने के लिए जरूरी निर्देश दिए जाए।