- 113 गांवों में फाउंडेशन द्वितीय फेज का कर रहा कार्य
नई टिहरी। द हंस फाउंडेशन की ओर से जाखणीधार ब्लॉक के बंगद्वारा गांव में स्वच्छता को लेकर जन जागरूकता गोष्ठी का आयोजन कर ग्रामीणों को स्वच्छ भारत मिशन-2 की जानकारी दी गई। ग्रामीणों ने मिशन को सफल बनाने के लिए शपथ भी ली। वक्ताओं ने कहा कि ग्राम पंचायतों को साफ सुथरा रखने के लिए जन सहयोग आवश्यक है। शुक्रवार को गोष्ठी का हंस फाउंडेशन के पुरूषोत्तम थपलियाल और ग्राम प्रधान रजनी देवी ने शुभारंभ किया। थपलियाल ने फाउंडेशन के क्रियाकलापों से अवगत कराया। कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जाखणीधार, प्रतापनगर और जौनपुर ब्लॉक के 113 गांवों में फाउंडेशन द्वितीय फेज का कार्य कर रहा है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता कार्यक्रमों में भी सहयोग दे रहा है। विभागों के सहयोग से फाउंडेशन गांवों में जल निकास, नालियां निर्माण, सोख्ता गड्ढ़ा, रास्ते और जल स्त्रोतों का संवर्द्ध्रन, सौंदर्यीकरण कार्य करवाकर गांवों को निर्मल गांव बनाने के लिए प्रयास कर रहा है। ग्राम प्रधान रजनी ने कहा कि धीरे-धीरे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में भी सफाई को लेकर जागरूकता आ रही है। उन्होंने फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना की। इस दौरान सामूहिक सफाई अभियान भी चलाया गया। इस मौके पर परियोजना समन्वयक रजनीश रावत, सीमा रावत, संगीता, रमेश, जय सिंह और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रीना देवी मौजूद रहे।