बीडीसी बैठक में पहली बार पहुंचने पर विधायक
किशोर और विक्रम का स्वागत
नई टिहरी। क्षेत्र पंचायत जाखणीधार की बैठक में
सड़क, बिजली, पानी की समस्याओं का लंबे समय बाद भी निस्तारण न होने पर सदस्यों ने नाराजगी
जताई। कहा कि झूलती विद्युत तारें दुर्घटनाओं का न्योता दे रही हैं। वहीं सड़क के
लिए अधिग्रहण की गई भूमि का भी वर्षों से मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। विधायक बनने
के बाद पहली बार क्षेत्र पंचायत के सदन में पहुंचे टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय और
प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी का सदस्यों ने शॉल भेंटकर स्वागत किया।
शुक्रवार को ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी की
अध्यक्षता में ब्लॉल सभागार टिपरी में आयोजित बैठक में जन समस्याएं पर चर्चा हुई।
उन्होंने कहा कि अधिकारी सदन में उठाई गई समस्याओं का हल कर कृत कार्रवाई से उन्हें
भी अवगत कराएं। टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय और प्रतापनगर विक्रम नेगी ने कहा
जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को अधिकारी-कर्मचारी गंभीरता से लें। शासन स्तर पर यदि
कोई दिक्कत हैं तो उनके बताएं। पूरा प्रयास रहेगा की क्षेत्र की मूलभूत समस्याएं
हल कराई जा सकें। ग्राम प्रधान शुभम नेगी, बालकृष्ण रतूड़ी, कुशाल सिंह,
सत्ये सिंह, बुद्धिराम जुयाल, गुलाबी देवी ने
पिपलडाली-चाह गडोलिया, नवाकोट,
जोगियाणा, खोला, घोंटी पुल,
म्यूंडा मोटर मार्गाे की की दशा सुधारने,
प्रतिकर भुगतान की मांग की। ज्येष्ठ उपप्रमुख
आशाराम थपलियाल, परमवीर पंवार,
गौरव सजवाण, त्रिलोक बिष्ट, संगीता रावत ने झूलती
बिजली की तारों की मरम्मत, विद्युत पोल बदलने की मांग की। पूर्णा मैठाणी, धर्म सिंह गुनसोला, दीवान सिंह,
भगवती रतूड़ी ने कहा लंबे समय से कोश्यारताल से
पेयजल आपूर्ति सूचारू नहीं हो पा रही है। हर्षमणी सेमवाल,
जय सिंह, रणजीत भंडारी, रामप्रताप सेमवाल,
प्रकाश लाल, शोभा बड़ोनी, लक्ष्मण नेगी मनरेगा में
सामग्री अंश का भुगतान का ममाला उठाया। डीडीओ सुनील कुमार ने कहा कि मनरेगा के
सामग्री अंश में केंद्र से बजट मिलने वाला है। बैठक में कनिष्ठ प्रमुख अरविंद
पंवार, जिपंस विनोद बिष्ट,
प्रभाकर भट्ट, बबीता भट्ट, अरविंद पंवार,
वीर सिंह पंवार, हरीश राणा, जमुना बड़ोनी,
बीडीओ एसएस नेगी, डीएसओ अरूण वर्मा, जल संस्थान के ईई सतीश
नौटियाल, एसीएमओ डा. दीपा रूवाली
सहित कई अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।