टिहरी गढ़वाल

गजा में लगा तहसील दिवस: 90 शिकायतें दर्ज, अधिकांश का मौके पर निस्तारण

जिलाधिकारी टिहरी नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में सुनी गईं जन समस्याएं

गजा (टिहरी गढ़वाल), मंगलवार।
पॉलीटेक्निक भवन सभागार गजा में आज जिलाधिकारी टिहरी गर‍्ड़वाल नितिका खंडेलवाल की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित किया गया। इस अवसर पर गजा नगर पंचायत अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान ने डीएम का स्वागत किया और सभी सभासदों की ओर से आभार व्यक्त किया।

तहसील दिवस में जल निगम, वन विभाग, पंपिंग योजना, लघु सिंचाई, सड़क, पशुपालन सहित विभिन्न विभागों से जुड़ी कुल 90 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें सबसे अधिक शिकायतें पेयजल संकट से संबंधित रहीं। अधिकारियों ने अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया।

क्षतिग्रस्त पेयजल योजना की मरम्मत के निर्देश

ग्राम दावड़ा के प्रधान सुरेश कोठारी ने बताया कि वर्ष 2023 में दाबड़ा–अग्रियांना मोटर मार्ग निर्माण के दौरान बनवाणी अग्रियाना-दाबड़ा पेयजल योजना क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसकी मरम्मत अब तक नहीं हुई। इस पर डीएम ने लोक निर्माण विभाग व पेयजल विभाग को संयुक्त जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

पेड़ कटान, सड़क मरम्मत और मुआवज़े की मांगों पर भी त्वरित कार्रवाई के आदेश

• ग्राम पंचायत विरोगी:
प्रधान शूरवीर लाल ने मकानों के आगे–पीछे खड़े पेड़ों को कटवाने की अनुमति मांगी। डीएम ने प्रभागीय वनाधिकारी नरेंद्रनगर को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

• ग्राम पंचायत भाली:
प्रधान अनीता देवी ने जयकोट–फलसारी–भासै मोटर मार्ग निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन ठीक कराने, पुस्ता निर्माण, और किसानों का लंबित मुआवज़ा दिलाने की मांग उठाई। इस पर पीएमजीएसवाई को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

• कुल्पी पो. नैचोली:
निवासी सत्ये सिंह ने सरकारी योजना के तहत बने आवास में विद्युत कनेक्शन न मिलने की समस्या बताई। डीएम ने विद्युत विभाग को आवश्यक कदम उठाने को कहा।

• माणदा–भैंसियारौ मार्ग:
ग्रामीणों ने जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग उठाई, जिस पर लोक निर्माण विभाग नरेंद्रनगर को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।

क्षतिग्रस्त मकान का मुआवज़ा नहीं मिला, जांच के आदेश

ग्राम फलसारी निवासी सुमन सिंह ने बताया कि कोटेश्वर डैम में कार्यरत कंपनी ने फसल और खेती का प्रतिकर तो दिया, लेकिन मकान क्षति का भुगतान लंबित है। इस पर डीएम ने एसडीएम नरेंद्रनगर को जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।

दंदेली में बढ़ते गुलदार आतंक पर कड़ी निगरानी के निर्देश

ग्राम दंदेली (पो. क्यारी) के सामाजिक कार्यकर्ता गबर सिंह नेगी ने गांव में गुलदार की बढ़ती गतिविधियों को लेकर शिकायत की। डीएम ने वन प्रभाग टिहरी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उपस्थित रहे अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि

इस मौके पर एएसपी जे.आर. जोशी, सीएमओ डॉ. श्याम विजय, एसडीएम नरेंद्रनगर आशीष घिल्डियाल, पीडी डीआरडीए पुष्पेंद्र, डीडीओ मोहम्मद असलम, सभी प्रधानगण, विभागाध्यक्ष, पत्रकार एवं स्थानीय जनता बड़ी संख्या में मौजूद रही।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!