थत्यूड़। जौनपुर ब्लाक के रिक्त प्रधान पदों में हुए उपचुनाव का परिणाम बुधवार को ब्लॉक मुख्यालय के सभागार में खंड विकास अधिकारी शकुंतला शाह के द्वारा घोषित किया गया।
जौनपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत मरोड़ में नीतू उर्फ मीनाक्षी को 164 प्रतिद्वंदी अनीता को 52 वोट के साथ नीतू 112 मतों से विजय हुई।
तो वही ग्राम पंचायत नवाडीधार में नीता को 103 व प्रतिद्वंदी राधा को 98 मतों के साथ नीता 5 मतों से विजय हुई।
बताते चले कि चुनाव 27 जून को संबंधित ग्राम सभा के प्राथमिक विद्यालयों में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी शकुंतला शाह आरएम निराला सहायक निर्वाचन अधिकारी वीर सिंह गुसाईं गणना पर्यवेक्षक ने विजय प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर चुनाव संपन्न कराएं।