- किसानों को दी विभिन्न प्रकार की जानकारियां
- उद्यान विभाग कृषि विभाग एवं पशुपालन विभाग के अधिकारी रहे मौजूद।
थत्यूड़। जौनपुर विकासखंड के अंतर्गत कृषि विभाग द्वारा कृषि कार्यालय खेड़ा कॉलोनी में एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें उद्यान विभाग कृषि विभाग एवं पशुपालन विभाग के अधिकारियों द्वारा किसानों को विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गई। इस अवसर पर फसल बीमा कंपनी दीपक चौहान द्वारा फसल बीमा के संदर्भ में खरीफ व रबी तथा सब्जी आदि के बीमा के विषय में जानकारी दी।
वहीं सुंदर लाल शाह सहायक उद्यान अधिकारी जौनपुर द्वारा स्पीकलर एवं फल पौधा रोपण कीटनाशक दवाइयों एवं विभाग द्वारा काश्तकारों को दी जाने वाली योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही उन्होंने किसानों को सलाह दी कि इस सीजन में आने वाले फलदार पौधों का अधिक से अधिक रोपण कर धरती को हरा-भरा करने की अपील की।
पशुपालन विभाग से कुलदीप चौधरी ने काश्तकारों को खुरपा के टीकाकरण तथा बीमा के संबंध में जानकारी दी। अनिल कुमार मलिक विकास खंड प्रभारी कृषि जौनपुर ने कहा कि किसानों की जो भी समस्या है उनके निस्तारण हेतु समय-समय पर हर गांव में गोष्ठी का आयोजन कर समाधान किया जाएगा एवं गांव में अधिक से अधिक किसान गोष्ठी में अपनी समस्या को बता कर जल्द से जल्द उनका निस्तारण किया जाएगा।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद सुनील डोगरा सहायक कृषि अधिकारी खेड़ा पहल सिंह सहायक कृषि अधिकारी स्यालसी दीपक भट्ट बीटीएम कृषि रतन मणि गौड़ अध्यक्ष कृषि सलाहकार समिति खेड़ा सोबना देवी अध्यक्ष एन आर एल एम किंसु सुंदरलाल चमोली के साथ कई काश्तकारों ने गोष्टी में प्रतिभाग किया।