थत्यूड़। गुरुवार को “वन महोत्सव कार्यक्रम” के अन्तर्गत मसूरी वन प्रभाग की जौनपुर रेंज ने ईको पार्क धनोल्टी के सदस्यों के साथ मिलकर देवदार एवं बुरांश की 45 पौधों का रोपण किया।
प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी वन महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है। जिसका समापन ईको पार्क धनोल्टी में किया गया। ईको पार्क धनोल्टी के सचिव मनोज उनियाल द्वारा इस अवसर पर अवगत कराया गया कि हमें अपने पर्यावरण एवं प्रकृति के प्रति सदैव सजग रहने की आवश्यकता है और यह तभी सम्भव है जब हम प्रकृति और मानव जीवन के मध्य पारस्परिक समन्वय स्थापित कर सकें।
इस अवसर पर विभागीय स्टाफ से प्रमोद प्रसाद बंगवाल वन दरोगा, मनवीर पंवार वन आरक्षी, कुलदीप नेगी कोषाध्यक्ष, धीरज उनियाल आदि विभिन्न लोग उपस्थित रहे।