
थत्यूड। जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन से कई सड़क मार्गों के साथ ही विभागीय एवं सार्वजनिक संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा है। शासन के दिशा-निर्देश और जिला प्रशासन टिहरी गढ़वाल के मार्गदर्शन में प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहे हैं।
इसी क्रम में जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने मंगलवार को तहसील नैनबाग क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-707ए पर आपदा प्रभावित भेड़ियाना बस्ती (कैंपटी फॉल के पास) का स्थलीय निरीक्षण किया। यहां धरना पर बैठे ग्रामीणों से जिलाधिकारी ने वार्ता की।
इस दौरान अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग-707ए नवनीत पांडे ने बताया कि भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का उच्चाधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जा चुका है और बुधवार को इसका ड्रोन सर्वे कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग को दुरुस्त करने में लगभग डेढ़ से दो माह का समय लग सकता है।
जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की मांग पर वैकल्पिक मार्ग व्यवस्था बनाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग, लोक निर्माण विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों को संयुक्त निरीक्षण कर ग्रामीणों को विश्वास में लेते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही भूमि स्वामियों और किसानों से बैठक कर समाधान निकालने को कहा। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।
बताया गया कि 14 सितम्बर को भेड़ियाना बस्ती के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा भूस्खलन हुआ था। यह मार्ग टिहरी जनपद के साथ तीन जिलों और करीब सौ गाँवों को जोड़ता है। ऐसे में ग्रामीणों ने मार्ग सुचारू होने तक वैकल्पिक रास्ता बनाने की मांग उठाई है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सड़क किनारे नालियों की सफाई और झाड़ियों की कटाई कराने के भी निर्देश दिए।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख सीता पंवार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग थत्यूड़ सोनू त्यागी, क्षेत्राधिकारी चंबा महेश लखेड़ा, तहसीलदार निशांत कंबोज, क्षेत्र पंचायत सदस्य सरतली सीमा देवी सहित अन्य अधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।