कैंपटी : तमंचे के बल पर युवती के अपहरण की कोशिश, फायरिंग के बाद ग्रामीणों ने दबोचे बदमाश
पुलिस ने घायल अपहरणकर्ताओं को अस्पताल पहुंचाया, कई धाराओं में मुकदमा दर्ज

कैंपटी, 24 अगस्त 2025
कैंपटी क्षेत्र के सैंजी गांव में रविवार को फिल्मी अंदाज का हंगामा देखने को मिला। दो बदमाश तमंचे के बल पर एक युवती का अपहरण करने पहुंचे, लेकिन ग्रामीणों की सूझबूझ और पुलिस की तत्परता से वारदात बड़ी घटना बनने से टल गई।
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता ने हाल ही में गांव के ही सुशील पुत्र सोबन सिंह रावत से शादी की थी। जबकि पीड़िता के परिजनों ने उसकी शादी सोबिर पुत्र अडीमल निवासी हापुड़, उत्तर प्रदेश से तय की थी। युवती ने सुशील को पहले से जानने के कारण सोबिर से शादी करने से इंकार कर दिया और इसी सप्ताह सुशील से विवाह कर लिया।
यही नाराजगी रविवार को हिंसा में बदल गई। सोबिर अपने साथी सुखचैन सिंह (निवासी पंजाब) के साथ सैंजी गांव पहुंचा और युवती के घर में घुसकर तमंचे के बल पर धमकी देते हुए उसे जबरन ले जाने लगा। इसी दौरान आरोपियों ने फायरिंग भी की, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई।
गांववालों ने शोर मचाकर पुलिस को सूचना दी और दोनों बदमाशों को दबोच लिया। गुस्साए ग्रामीणों ने सोबिर और उसके साथी की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल हालत में सोबिर को मसूरी अस्पताल भेजा गया। वहीं भागकर जंगल में छिपे सुखचैन को भी ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कैंपटी महिपाल सिंह रावत और थानाध्यक्ष थत्यूड़ मय फोर्स घटनास्थल पहुंचे। माहौल बिगड़ने से रोकने के लिए मसूरी थाना पुलिस भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंची।
पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 109, 138, 333, 351(3) में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थानाध्यक्ष कैंपटी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि मामला गंभीर है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और घटनास्थल पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात है।