23 अगस्त से 17 सितम्बर बंद रहेगी सुरकंडा देवी रोपवे सेवा, श्रद्धालुओं को पैदल चढ़ाई करनी होगी तय

रिपोर्ट –मुकेश रावत
थत्यूड़ (नई टिहरी)। प्रसिद्ध सिद्धपीठ सुरकंडा देवी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए बड़ी खबर है। वार्षिक रख-रखाव और निरीक्षण के चलते रोपवे सेवा 23 अगस्त से 17 सितम्बर तक बंद रहेगी। इस दौरान दर्शन करने वालों को डेढ़ किलोमीटर खड़ी चढ़ाई पैदल तय करनी पड़ेगी।
वार्षिक निरीक्षण के चलते बंद रहेगा रोपवे
रोपवे सेवा के प्रबंधक सीबी सिंह और समन्वयक नरेश बिजल्वाण ने बताया कि इस अवधि में टॉवर, केबिन, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल कार्यों की मरम्मत होगी। साथ ही लोड कैपेसिटी और विंड प्रेशर जैसे तकनीकी पहलुओं की जांच देश और विदेश से आए एक्सपर्ट इंजीनियर करेंगे।
श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील
प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वार्षिक निरीक्षण की इस प्रक्रिया में सहयोग करें। यह सुरक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है।
तीन गुना बढ़ी है श्रद्धालुओं की संख्या
जानकारी के मुताबिक, रोपवे सेवा शुरू होने के बाद से मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या तीन गुना तक बढ़ी है। खासकर महिलाओं, बुजुर्गों, बच्चों और दिव्यांगजनों के लिए यह सेवा वरदान साबित हुई है।