थत्यूड

खनन विभाग में चमका जौनपुर-थत्यूड़ का सितारा, 15 अगस्त को सम्मानित हुए दो अधिकारी

थत्यूड़। भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग, उत्तराखंड इन दिनों अपनी उपलब्धियों के लिए सुर्खियों में है। वर्ष 2024-25 में विभाग ने शासन द्वारा तय लक्ष्य से अधिक राजस्व अर्जित कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। विभाग के निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व में न केवल कार्य संस्कृति में नयापन आया है, बल्कि अधिकारियों को प्रोत्साहित करने की परंपरा भी मजबूत हुई है।

इसी कड़ी में 15 अगस्त 2025 को भोपालपानी, देहरादून स्थित निदेशालय में, वर्ष 2024-25 के दौरान राजस्व लक्ष्य से अधिक उपलब्धि दर्ज कराने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर जौनपुर-थत्यूड़ क्षेत्र के दो अधिकारियों ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से सबका ध्यान खींचा।

जनपद उत्तरकाशी में सहायक भूवैज्ञानिक/प्रभारी जिला खान अधिकारी प्रदीप कुमार को शासन द्वारा 12.584 करोड़ रुपये का राजस्व लक्ष्य दिया गया था। उन्होंने इस लक्ष्य के मुकाबले 13.770 करोड़ रुपये की वसूली कर विभागीय उपलब्धियों में अहम योगदान दिया।

वर्तमान में धराली आपदा प्रभावित क्षेत्र में ड्यूटी पर होने के कारण वे समारोह में शामिल नहीं हो सके, लेकिन उनकी ओर से सम्मान ग्रहण किया गया।

जनपद देहरादून में खान निरीक्षक/प्रभारी जिला खान अधिकारी नवीन को 113 करोड़ रुपये का लक्ष्य दिया गया था। नवीन ने अपनी मेहनत और रणनीति से 190 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित कर रिकॉर्डतोड़ उपलब्धि हासिल की।

समारोह में निदेशक राजपाल लेघा ने उन्हें प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया।

विशेष बात यह रही कि 15 अगस्त को सम्मानित हुए दोनों अधिकारी जौनपुर-थत्यूड़ क्षेत्र से हैं। प्रदीप कुमार ग्राम ढाणा, थत्यूड़ के निवासी हैं, जबकि नवीन का पैतृक गांव डांगासरी बांडाचक है।

क्षेत्रवासियों ने दोनों अधिकारियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी और गर्व व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!