50 गंगा दूतों को दो दिवसीय कार्यशाला की भूमिका के बारे में कराया अवगत
निदेशक द्वारा पर्यावरण के प्रति किया जागरूक
नमामि गंगे एवं नेहरू युवा केंद्र टिहरी गढ़वाल के सयुंक्त तत्वाधान में दो दिवसीय ग्राम स्तरीय गंगा दूत प्रसिक्षण कार्यशाला का आयोजन चम्बा ब्लॉक के रानीचौरी स्थित हाई फीड संस्थान में कराया जा रहा है कार्यशाला का शुभारंभ संभागीय परिवहन अधिकारी टिहरी गढ़वाल एवं योगेश रमोला निदेशक DPMI और जिला युवा अधिकारी अविनाश कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया | जिला परियोजना अधिकारी अरुण उनियाल द्वारा सभी 50 गंगा दूतों को दो दिवसीय कार्यशाला की भूमिका के बारे में अवगत कराया और नमामि गंगे परियोजना के लक्षों और लक्ष्य प्राप्ति के लिए करे जा रहे कार्यों के बारे में अवगत कराया | परिवहन अधिकारी के द्वारा सड़क सुरक्षा और वाहनों से हो रहे प्रदूषण एवं उसे कम करने के उपायों को लेकर चर्चा की | जिला युवा अधिकारी द्वारा नेहरू युवा केंद्र के कार्यों एवं यूथ क्लब के बारे में युवाओं को जानकारी दी | DPMI चम्बा के निदेशक द्वारा पर्यावरण के प्रति जागरूक किया और साथ ही सभी 50 गंगा दूतों के द्वारा तिमला , चुल्लु और गुरियाल के पौधे लगाए गये |