सरस्वती विद्या मंदिर थत्यूड़ में अभिभावक सम्मेलन सम्पन्न, 100% परीक्षा परिणाम पर तालियों से गूंजा सभागार

रिपोर्ट –मुकेश रावत
थत्यूड़ (टिहरी)। सरस्वती विद्या मंदिर हाई स्कूल थत्यूड़ में रविवार को अभिभावक सम्मेलन का आयोजन श्रद्धा व गरिमा के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मनदेव सिंह रावत ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए शैक्षणिक उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा 2024-25 में विद्यालय का परिणाम 100 प्रतिशत रहा है, जिसमें 10 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षाविद सुभाष पडियार ने कहा कि विद्या भारती से संबद्ध यह विद्यालय न केवल शैक्षणिक दृष्टि से बल्कि भारतीय संस्कृति व संस्कारों पर आधारित शिक्षा के लिए भी जाना जाता है। यहां विद्यार्थियों को केवल किताबी ज्ञान ही नहीं, बल्कि मानसिक, बौद्धिक, शारीरिक व चारित्रिक विकास के मूल्यों को साथ लेकर शिक्षा दी जाती है।
सम्मेलन में अभिभावकों ने विद्यालय की शिक्षण पद्धति की सराहना की।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक सुरेंद्र सिंह रावत, अभिभावक संघ अध्यक्ष खेमराज भट्ट, कोषाध्यक्ष दिनेश रावत, सदस्य सोबन सिंह पोखरियाल, नीलम असवाल, प्रेम सिंह पंवार, आचार्य सुनील मेहर, अमित गौड़, मनोज कुशलवान, बिपिन रावत सहित कई अभिभावक व गणमान्यजन मौजूद रहे।