थत्यूड़ में पंचायत चुनाव की मतगणना धीमी गति से जारी, अब तक घोषित हुए ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत के ये परिणाम

थत्यूड़ (टिहरी)। गुरुवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 की मतगणना प्रक्रिया राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज थत्यूड़ (ढाणा) में प्रातः 8 बजे से शुरू हुई।
मतगणना स्थल पर 16 टेबलों पर कुल 10 चरणों में मतगणना होनी है, लेकिन दोपहर 4 बजे तक मतगणना की रफ्तार बेहद धीमी रही।
अब तक केवल जिला पंचायत भूत्सी वार्ड का परिणाम ही घोषित किया जा सका, जिसमें सीता मनवाल ने सरिता नकोटी को 245 मतों से पराजित किया।
सीता मनवाल को 4596 जबकि सरिता नकोटी को 4351 मत प्राप्त हुए।
विजयी प्रत्याशी सीता मनवाल ने कहा, यह जीत जनता की है। मैं उनकी अपेक्षाओं पर खरी उतरने का प्रयास करूंगी। सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य मेरी प्राथमिकता रहेगी।
–अब तक घोषित ग्राम प्रधान पद के विजयी परिणाम—
ग्राम पंचायत विजयी प्रत्याशी मतों का अंतर
मझगांव गोपाल सिंह 361
सेमवाल गाँव लक्ष्मी 147
उनियाल गाँव विनीता 286
जाड़ गाँव ओमकार सिंह 107
मरोड़ा स्वरूप सिंह 195
हटवाल गाँव करिश्मा 325
भूत्सी दीवान सिंह 240
नवा गाँव सुमति 224
कुंड सकलाना कृष्णा देवी 109
सेरा सविता 108
धोलागिरी मनजीत सिंह 142
घेना वीरपाल सिंह 301
सतेगल देवेंद्र सिंह 254
धनचुला मीना देवी 233
भरवाकाटल सुनीता देवी 130
खनेरी सरिता 96
रिगालगाड़ उदय सिंह 327
अलमस सरदार सिंह 382
फेड़ी किमोड़ा सत्यपाल सिंह 230
गवाणा आरती 106
किट्ठ अजय माला 105
फिडोगी धर्मेंद्र असवाल 150
-घोषित क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के विजयी परिणाम–
वार्ड विजयी प्रत्याशी मतों का अंतर
जाड़गांव गंभीर सिंह 380
हटवाल गाँव सरोजनी देवी 585
उनियाल गाँव सोमवती 308
भूत्सी पुलमा देवी 1291
भरवाकाटल जय कृष्णा 515
रौतु की बेली रमेश सिंह 610
अलमस जसवंत सिंह 555
फिडोगी सीता रावत 346
—मतगणना धीमी, नाराज दिखे प्रत्याशी और समर्थक–
दोपहर 2:52 बजे तक मीडिया को उपरोक्त परिणाम ही प्राप्त हो सके थे, जबकि अभी 7 राउंड की मतगणना शेष है।
धीमी गति से चल रही मतगणना को लेकर कई प्रत्याशी और उनके समर्थक कर्मचारियों व अधिकारियों पर नाराजगी जताते नजर आए।
—बारिश ने भी बढ़ाई मुश्किलें—
मतगणना स्थल पर अचानक हुई तेज बारिश के कारण मतगणना कर्मियों और बाहर खड़े समर्थकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मतगणना जारी है।