वार्ड-21 मुंगलोड़ी से क्षेत्र पंचायत सदस्य पद की प्रत्याशी आशा देवी ने किया जनसंपर्क, मिला ग्रामीणों का भरपूर समर्थन

थत्यूड़ (टिहरी)। आगामी पंचायत चुनाव को लेकर क्षेत्र में सरगर्मी तेज हो गई है। वार्ड नंबर 21 मुंगलोड़ी से क्षेत्र पंचायत सदस्य पद की प्रत्याशी आशा देवी (चुनाव चिन्ह – अनार) ने बुधवार को क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया।
प्रत्याशी आशा देवी ने अपने समर्थन में गांव ऐरी, शीर्ष, मुंगलोड़ी एवं डिगोन में घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की और विकास के मुद्दों पर संवाद किया। जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों ने जगह-जगह पर उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। स्थानीय महिलाओं, युवाओं व वरिष्ठ नागरिकों ने उत्साहपूर्वक उनका अभिनंदन करते हुए उन्हें पूरा सहयोग देने का भरोसा जताया।
जनसमूह को संबोधित करते हुए आशा देवी ने कहा कि, क्षेत्र की सेवा और समग्र विकास ही मेरी प्राथमिकता है। यदि जनता ने मुझे अवसर दिया, तो वार्ड 21 को एक आदर्श पंचायत क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा।
उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने अमूल्य वोट का प्रयोग सोच-समझकर करें और वार्ड के विकास के लिए उन्हें आशीर्वाद दें।
गांव के विभिन्न टोलों में हुए जनसंपर्क के दौरान आशा देवी के साथ महिला समर्थक, स्थानीय कार्यकर्ता व युवाओं की टोली भी मौजूद रही। जनसंपर्क के इस दौर में ग्रामीणों में भारी उत्साह देखने को मिला और कई स्थानों पर पारंपरिक ढोल-दमाऊ की थाप पर उनका स्वागत किया गया।