- स्कूली छात्र छात्राओं को नशे से दूर रहने की दी सलाह
- स्कूली छात्र छात्राओं को हर घर तिरंगा फहराने की कही बात
थत्यूड़। टिहरी जनपद के विकासखंड जौनपुर के अंतर्गत राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज थत्यूड़ में प्रधानाचार्य एसके सहगल के निर्देशन में नशा मुक्त भारत के अंतर्गत विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं स्कूली छात्र छात्राओं को नशा मुक्त की शपथ दिलाई गई साथ ही आसपास परिवार समुदाय समाज में लोगों को नशे से दूर रहने की जनजागृति ला कर लोगों को जागरूक कर नशे से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव के विषय में विस्तार से जानकारी दी व नशे से दूर रहने की सलाह दी।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक मदन मोहन सेमवाल ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत जन जागरूकता अभियान के माध्यम से समाज में बेटियों के संरक्षण और सुरक्षा के साथ-साथ इनके पठन-पाठन पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत सभी बच्चों को अपने अपने घर समाज में तिरंगा के प्रति सम्मान का भाव प्रकट करने हेतु अपने अपने घर पर तिरंगा फहराने की बात कही स्काउट गाइड प्रभारी केएल शाह ने इस कार्यक्रम को अपने टीम के माध्यम से और अधिक प्रभावी बनाने का कार्य किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक राजेंद्र कुमार शरण सिंह राणा केएल शाह अली खान के साथ-साथ स्कूली छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।