मसूरी हादसा: स्कूटी अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकराई, युवती गहरी खाई में गिरी, मौके पर ही मौत

🔴 गज्जी बैंड के पास दर्दनाक हादसा
🔴 चालक घायल, खाई से निकाली गई युवती को डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
🔴 112 की सूचना पर पुलिस-फायर टीम ने रेस्क्यू कर निकाला शव
मसूरी (05 जुलाई, 2025) – शनिवार दोपहर मसूरी-दून मार्ग पर गज्जी बैंड के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में 21 वर्षीय युवती की मौके पर ही मौत हो गई। स्कूटी अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकराई, जिसमें युवती गहरी खाई में जा गिरी।
112 पर मिली सूचना, पुलिस और फायर सर्विस टीम तुरंत मौके पर पहुंची
दोपहर 14:21 बजे 112 पर सूचना मिली कि गज्जी बैंड के पास एक स्कूटी (UK07FY8082) दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। सूचना मिलते ही थाना मसूरी से चौकी प्रभारी बर्लोगंज अपनी टीम और फायर सर्विस मसूरी के साथ मौके पर पहुँचे।
देहरादून जा रही स्कूटी पैराफिट से टकराई, चालक घायल
स्कूटी पर सवार नवीन पुत्र विक्रम (निवासी: हडवाड़ी, थाना मोरी, उत्तरकाशी, उम्र: 25 वर्ष) पुरोला से देहरादून की ओर जा रहे थे। स्कूटी अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकराई और नवीन सड़क पर जा गिरा। उन्हें हल्की चोटें आईं और प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
21 वर्षीय प्रिया की खाई में गिरने से मौके पर ही मौत
स्कूटी पर सवार दूसरी युवती प्रिया पुत्री कुलानन्द (निवासी: ग्राम कोट शांकरी, मोरी, उत्तरकाशी, उम्र: 21 वर्ष) पैराफिट से टकराने के बाद गहरी खाई में गिर गई।
पुलिस, फायर सर्विस और स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और प्रिया को खाई से निकाला गया। लेकिन कम्युनिटी अस्पताल मसूरी पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
108 सेवा के माध्यम से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया
घटना के तुरंत बाद घायलों को 108 एम्बुलेंस सेवा से कम्युनिटी अस्पताल मसूरी लाया गया। जहां नवीन का इलाज चल रहा है, जबकि प्रिया को मृत घोषित कर दिया गया।