
- जौनपुर में यूनिट तैयार, चम्बा-छाम-प्रतापनगर में तेजी से कार्य प्रगति पर
- क्रिटिकल केयर ब्लॉक के लिए भूमि चिन्हित, डीपीआर जल्द देने के निर्देश
- बेलेश्वर का कार्य पूर्ण, अक्टूबर तक सभी यूनिट्स तैयार करने का लक्ष्य
नई टिहरी। जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में ब्लॉक स्तरीय पब्लिक हेल्थ यूनिट (BPHU) और जिला स्तरीय क्रिटिकल केयर ब्लॉक की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई।
स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. श्याम विजय ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना और गंभीर बीमारियों का इलाज जिला स्तर पर ही उपलब्ध कराना है।
क्रिटिकल केयर ब्लॉक के लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है, जिलाधिकारी ने डीपीआर शीघ्र प्रस्तुत करने को कहा है।
ब्लॉक स्तरीय यूनिटों का कार्य प्रगति पर
- सीएचसी जौनपुर में पब्लिक हेल्थ यूनिट तैयार हो चुकी है।
- सीएचसी चम्बा में 85%
- हिण्डोलाखाल और बेलेश्वर में 90%
- छाम में 60%, प्रतापनगर में 50% कार्य पूर्ण हो चुका है।
- सीएचसी मदननेगी में भूमि न मिलने से कार्य लंबित है।
सितंबर-अक्टूबर तक लक्ष्य पूरा करने की तैयारी
कार्यदायी संस्था ने बताया कि:
- बेलेश्वर में कार्य पूर्ण।
- चम्बा और छाम यूनिट सितंबर तक,
- प्रतापनगर यूनिट अक्टूबर तक पूर्ण कर ली जाएगी।
- कीर्तिनगर और पीएससी फकोट के लिए डीपीआर अगले सप्ताह उपलब्ध होगी।
विभागीय समन्वय पर डीएम का जोर
जिलाधिकारी ने कार्यों में देरी पर असंतोष जताते हुए सभी विभागों को समन्वय बनाकर समयबद्ध कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं में किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।
बैठक में उपस्थित अधिकारी:
CMO डाॅ. श्याम विजय, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई बृजेश गुप्ता, आरडब्ल्यूडी, आरईएस, एवं स्वास्थ्य विभाग के कई अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।