थत्यूड़ के बहुउदेशीय हाल में तहसील दिवस का आयोजन सपन्न,,,जानिए किन-किन मुद्दों पर हुई चर्चा
जनता की समस्या सुनते जिला मुख्य विकास अधिकारी |
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित न होने पर मुख्य विकास अधिकारी ने वेतन पर रोक लगाने के दिये निर्देश।
थत्यूड़। विकास खण्ड मुख्यालय थत्यूड़ के बहुउदेशीय हाल में तहसील धनोल्टी का तहसील दिवस आयोजित किया गया जिसमे विभिन्न मदों में 115 शिकायते दर्ज की गई मौके पर 52 शिकायतों का निस्तारण हुआ, शेष शिकायतों का 10 दिनों के भीतर तत्वरीत गति से समाधान के निर्देश दिए।
देखिये वीडियो 👆👆👆
मंगलवार को पूर्व से निर्धारित तहसील दिवस मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कि गई। तहसील दिवस पर जिला विकास अधिकारी ने जनता की समस्याओं को गौर से सुना गया तथा समाधान किया गया उन्होंने कहा तहसील दिवस जनता की समस्याओं के आदान-प्रदान के लिए सरकार द्वारा आयोजित किया जाता है जिस पर शासन प्रशासन जनता की समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए उनका निस्तारण किया जाता है।
इस मौके पर जिला विकास अधिकारी तहसील दिवस में हरीमणी गौड ने वन विभाग द्वारा दी जाने वाली पीडी प्रकिया को सरलीयकरण व देवलसारी से नागटिब्बा तक ट्रेकिग राजू मार्ग के सुधारिकरण का मामला उठाया जिस पर सीडीओ ने प्रस्ताव शासन भेजा जायेगा। वन विभाग से सड़क निर्माण के दौरान पेड़ों की कटिगं की प्रक्रिया को सरलीकरण किये जाने की मांग की जिस पर सीडीओ ने लोनिवि के अधि-अभि थत्यूड़ को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
महिपाल सिंह ने परोडी मोटर साटागाड के डामरीकरण किए जाने की मांग रखी। जयेन्द्र विजल्वाण ने थत्यूड बंगलील मोटर मार्ग, थत्यूड ढाणा मोटर का डामरीकरण जनहित किए जाने की शिकायत रखी। जिला पंचायत सनवीर बेलवाल तहसील दिवस की सूचना का अदान प्रदान न होने पर फरियादी कम पहुंचे है। तथा जिन क्षेत्र गांव में मोबाईल नेटवर्क के अभाव से आपदा प्रभवित गांव मै ऑन लाईन पढाई व सूचना नही पंहुच रही कि शिकायत की। प्राथमिक विद्यालय डाडा की बेली की शिक्षका का स्थान्तरण होने के बाद भी रिलिव नही होने की शिकायत की।
जिस पर सीडीओ ने वेशिक शिक्षाधिकारी को तत्काल प्रभाव से रिलिव करने के निर्देश दिये। खेमराज भट ने क्षेत्र में दूरसंचार सुविधा बार बार बाधित होने अधिक कार्य प्रभावित होने से आम जनता को पोशानी की शिकायत रखी। रतनमणी भट् ने जंगली जानवरो से किसानो की खेती की सुरक्षा के लिए उपाय की शिकायत की। बिरेन्द्र चौहान ने अधिक विद्यालयो में शिक्षक देहरादून से आवागमन में देर से आना समप पे पहले जाने की शिकापत रखी। महिपाल सिंह ने थत्यूड में उप तहसील बनाए जाने तथा तहसीलों में 64 नाप के बंदोबस्त किए जाने की मांग रखी।
गुरूदयाल सिंह रांगड द्घारा जौनपुर क्षेत्र में नई सड़को की स्वीकृति करवाने की प्रक्रिया को सरलीकरण किया जाने की मांग की गयी जिस पर सीडीओ ने ईई लोनिवि थत्यूड़ को नियमानुसार कार्यवाही कर शिकायतकर्ता को भी अवगत कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं बेरोजगारों द्वारा उत्तराखंड में चल रहे भर्ती घोटाले को लेकर जिला विकास अधिकारी को ज्ञापन ज्ञापन सौंपकर सीबीआई की जांच कराने की मांग की तथा जौनपुर ठेकेदार संघ द्वारा 5 सूत्री मांगों को लेकर भीम मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें जीएसटी बढ़ती दरों को कम किया जाए।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, डीएफओ मसूरी आशुतोष सिंह सीएमओ संजय जैन, ब्लाक प्रमुख सीता रावत , एसडीएम लक्ष्मीराज चौहान, जिला पंचायत उपाध्यक्ष भोला सिंह परमार, मुख्य कृषि अधिकारी अभिलाषा भट्ट, खण्ड विकास अधिकारी विजेन्द्र कठैत, ईई लोनिवि रजनीश कुमार, ईई जल संस्थान सतीश नौटियाल महिपाल रावत विरेंद्र चौहान रमेश लेखवार खेमराज भट्ट आदि लोग मौजूद रहे।