नैनबाग। शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में हिमालय दिवस के अवसर पर हिमालय बचाओ अभियान कार्यक्रम के तहत प्रतिज्ञा दिलाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों
में मनोज , शिशुपाल भंडारी, शीतल बिष्ट, तनीषा, रिया रावत, मीनाक्षी, आशा आदि ने अपने पर्यावरण को स्वच्छ रखने, अपने घर के कूड़ा- कचरे को एक जगह एकत्रित करने तथा ग्लोबल वार्मिंग से होने वाली हानियों के संबंध में जागरूक करने का प्रयास किया। डॉ ब्रीश कुमार ने पॉलिथीन उन्मूलन, प्लास्टिक उन्मूलन कर पर्यावरण और वातावरण को स्वच्छ रखने, ग्लोबल वार्मिंग से ओजोन परत के क्षरण तथा ग्लेशियर के पिघलने से हिमालय पर्वत को होने वाले नुकसान के संबंध में विस्तृत चर्चा की। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सुमिता श्रीवास्तव ने छात्र /छात्राओं को अपने वातावरण , पर्यावरण को स्वच्छ रखने और घर के कूड़ा करकट को एक जगह एकत्रित करने हेतु प्रेरित किया । इस कार्यक्रम के अवसर पर परमानंद चौहान , संदीप कुमार , डॉ दिनेश चंद्र , डॉ मधु बाला जुवांठा, चतर सिंह के साथ – साथ शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में रेशमा बिष्ट, विनोद चौहान, दिनेश सिंह, सुशील चंद्र, भुवन चंद्र डिमरी, अनिल सिंह, रोशन सिंह रावत, मोहनलाल आदि उपस्थित रहे।