वरिष्ठ नागरिकों की सेवा में पुलिस का मानवीय चेहरा: चंबा पुलिस ने बुजुर्गों का हालचाल जाना, फल वितरित किए

टिहरी गढ़वाल: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी चंबा के निकट पर्यवेक्षण में चौकी कुमाल्डा, थाना चंबा पुलिस द्वारा एक सराहनीय सामाजिक पहल करते हुए एकल निवास कर रहे वृद्धजनों का हालचाल जाना गया तथा उन्हें फल एवं अन्य आवश्यक वस्तुएं वितरित की गईं।
इस मानवीय पहल के अंतर्गत पुलिस टीम ने ग्राम क्षेत्र के तीन वरिष्ठ नागरिकों — त्रिलोक नारायण सकलानी (उम्र 84 वर्ष), घयाना मिस्त्री (उम्र 81 वर्ष), एवं चमन देई (उम्र 70 वर्ष) से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी और उन्हें स्नेहपूर्वक फल वितरित किए।
इस दौरान पुलिस टीम में चौकी प्रभारी कुमाल्डा विनोद कुमार के साथ हे0का0 सूर्य प्रताप, का0 संजय बलूनी तथा का0 अंकुर शामिल रहे।
टिहरी पुलिस की यह पहल समाज में पुलिस की मानवीय और संवेदनशील छवि को दर्शाती है। ऐसे कार्य न केवल बुजुर्गों के जीवन में आत्मीयता लाते हैं, बल्कि पुलिस और समाज के बीच विश्वास का सेतु भी मजबूत करते हैं।