उत्तराखंड ताज़ाटिहरी गढ़वाल
अध्यापक कमलेश सकलानी के नेतृत्व में आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में वितरित किया 65 राशन किट।
थत्यूड़। अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज पुजार गांव सकलाना के जीव विज्ञान प्रवक्ता कमलेश सकलानी के नेतृत्व में 19 अगस्त को आई सकलाना में आपदा के बाद आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में लगभग 65 राशन पैकेटओं का वितरण किया गया तथा आपदा प्रभावित के कारण जिन छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हुई उनके लिए पाठ्य सहगामी सामग्री का वितरण किया गया है।
इस टीम के सदस्य के रूप में दिनेश उनियाल संदीप मनवाल अनिल हटवाल मतेद्र यशपाल कंडारी हरीश भट्ट महावीर धनोला ओम प्रकाश भट्ट राजवीर कंडारी गंभीर सिंह नेगी क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि ओम प्रकाश पवार रहे टीम के द्वारा सरकार से मांग की गई कि इस क्षेत्र को आपदा ग्रस्त क्षेत्र घोषित किया जाए।