राजकीय इंटर कॉलेज पुजार गांव में स्वर्गीय कर्ण सिंह नकोटी स्मृति वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन
टूर्नामेंट में कुल 7 टीमों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
थत्यूड़। स्वर्गीय कर्ण सिंह नकोटी स्मृति वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन राजकीय इंटर कॉलेज पुजार गांव में संपन्न हुआ जिसमें जाडगांव की टीम विजेता रही। छात्रों की टीमें राजकीय इंटर कॉलेज पुजार गांव प्रथम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मजगांव द्वितीय उक्त टूर्नामेंट में कुल 7 टीमों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
स्वo कर्ण सिंह पूर्व प्रधान रहे एवं राजकीय इंटर कॉलेज पुजार गांव के भवन के लिए इनके द्वारा आमरण अनशन किया गया। इस टूर्नामेंट के संयोजक अध्यापक कमलेश सकलानी एवं पूर्व सैनिक उत्तम नकोटी रहे है।
इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी मयंक राय गंभीर सिंह नेगी उत्तम नकोटी इंदर सिंह नकोटी दिनेश उनियाल धन सिंह अनिल हटवाल महेंद्र हटवाल अतुल रमोला अमरेंद्र निरंजन राकेश नेगी मान सिंह विनय कुमार धस्माना सुधीर शर्मा व्यायाम अध्यापिका बबीता अध्यापक शरद चंद्र बडोनी बृजपाल सिंह महावीर धनोला संदीप मनवाल उपस्थित रहे।