ग्राम गैड़ और टिकरी में महिलाओं को मिला स्वरोजगार का प्रशिक्षण
वन विभाग की पहल पर महिलाओं ने सीखी सुगंधित मोमबत्ती और स्नान साबुन बनाने की कला

रिपोर्ट –मुकेश रावत
थत्यूड़ (टिहरी)। मसूरी वन प्रभाग की देवलसारी रेंज के तहत महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए शुक्रवार को ग्राम गैड़ और टिकरी में महिलाओं को सुगंधित डिजाइनर मोमबत्ती व ग्लिसरीन युक्त स्नान साबुन बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण श्री बद्री-केदार सृजनात्मक समिति द्वारा वैष्णो देवी समूह गैड़ और जागृति समूह टिकरी की महिलाओं को दिया गया।
कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और स्वरोजगार के इस नए अवसर को लेकर उत्साह जताया। प्रशिक्षक अनुराधा द्वारा महिलाओं को मोमबत्ती व साबुन निर्माण की विस्तृत जानकारी दी गई। महिलाओं ने इसे अपने भविष्य के लिए एक मजबूत पहल बताया।
प्रभागीय वनाधिकारी अमित कंवर ने बताया कि ‘कैंट प्लान’ योजना के अंतर्गत वन विभाग महिलाओं को छोटे-छोटे रोजगारों से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बना रहा है। उन्होंने बताया कि इस योजना का उद्देश्य न केवल आर्थिक मजबूती देना है, बल्कि ग्रामीणों की भागीदारी से वन क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करना भी है।
वन क्षेत्राधिकारी लतिका उनियाल ने बताया कि देवलसारी रेंज के अंतर्गत इस प्रकार के कई प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, ताकि ग्रामीण महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हों और जंगलों की देखरेख में सक्रिय भूमिका निभाएं।
इस मौके पर वैष्णो देवी समूह गैड़ की अध्यक्ष प्रियंका, जागृति समूह और ग्राम टिकरी की प्रधान बबीता पवार, कैंट प्लान प्रतिनिधि राजेश कश्यप, वन दरोगा सुरेंद्र प्रसाद गौड़, वन बीट अधिकारी महेंद्र चौहान सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और ग्रामीण मौजूद रहे।