उत्तराखंड ताज़ा

“जय बाबा केदार” के जयघोष के साथ खुले केदारनाथ धाम के कपाट, पहली पूजा प्रधानमंत्री मोदी के नाम

रुद्रप्रयाग। विश्व प्रसिद्ध श्री केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार प्रातः विधिविधान, मंत्रोच्चार और भक्ति भाव के मध्य श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु खोल दिए गए। गगनभेदी “हर हर महादेव” के उद्घोष से केदारपुरी गूंज उठी और आस्था का अद्वितीय सैलाब उमड़ पड़ा। कपाट खुलते ही सबसे पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम संपन्न की गई। इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी स्वयं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बने।

मुख्यमंत्री ने केदारनाथ में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और शांति की कामना की। उन्होंने देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि केदारनाथ धाम आस्था, विश्वास और सनातन संस्कृति की विराटता का अद्भुत संगम है।


108 क्विंटल फूलों से सजा धाम, हेली से हुई पुष्पवर्षा

श्री केदारनाथ मंदिर को कपाट उद्घाटन के लिए 108 क्विंटल से अधिक फूलों से सजाया गया। मंदिर की दिव्य सजावट देखते ही श्रद्धालुओं के हृदय हर्षित हो उठे। कपाट खुलते ही हेलीकाॅप्टर से पुष्प वर्षा की गई, जिसने समूचे केदारधाम को एक अलौकिक वातावरण से भर दिया।


पंचमुखी डोली की भव्य यात्रा के बाद खुले कपाट

भगवान केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव डोली पारंपरिक शीतकालीन गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर (उखीमठ) से विभिन्न पड़ावों—गुप्तकाशी, फाटा, गौरीकुंड—से होते हुए केदारनाथ पहुंची। सुबह 5 बजे कपाट खुलने की विधि प्रारंभ हुई। प्रातः 7 बजे मंदिर के गर्भगृह और मुख्य दक्षिण द्वार श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए।

मुख्य पुजारी भीमाशंकर लिंग व अन्य वेदपाठी, धर्माचार्य एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने विधिपूर्वक पूजा कर कपाट खोले। देवताओं का आवाहन, वैदिक मंत्रोच्चार और भक्ति संगीत की स्वर लहरियों ने समूचे परिसर को आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर कर दिया।


प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बदला केदारनाथ का स्वरूप

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 2013 की आपदा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर केदारपुरी के पुनर्निर्माण का कार्य आरंभ हुआ। आज बाबा केदार की नगरी दिव्य और भव्य रूप में संसार के सामने है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने इसी भूमि से 21वीं सदी के तीसरे दशक को ‘उत्तराखंड का दशक’ बताया था, जिसे साकार करने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है।


श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के पुख्ता इंतजाम

मुख्यमंत्री ने बताया कि चारधाम यात्रा को सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनाने हेतु राज्य सरकार ने व्यापक तैयारियाँ की हैं। उन्होंने उत्तराखंडवासियों से अपील की कि देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों का स्वागत सेवा और आत्मीयता भाव से करें।


धाम में उपस्थित रहे वरिष्ठ अधिकारी और धर्माचार्य

कपाट खुलने के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी गीता धामी, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे, केदारसभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, मंदिर समिति व प्रशासनिक अधिकारीगण, पुजारी वर्ग, हकहकूकधारी और बड़ी संख्या में तीर्थ पुरोहितगण उपस्थित रहे।


बाबा केदार की कृपा से चारधाम यात्रा बनाएगी नया कीर्तिमान

मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि इस वर्ष बाबा केदार की कृपा से चारधाम यात्रा एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगी। श्रद्धालुओं की संख्या हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नया रिकॉर्ड बनाएगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!