
रिपोर्ट– मुकेश रावत
थत्यूड़ (टिहरी): सोमवार को धनोल्टी ईको पार्क समिति का पुनर्गठन सर्वसम्मति से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर स्थानीय व्यापारी, ग्रामीणों सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई, जिसमें विभिन्न पदों के लिए निर्विरोध चयन किया गया।
समिति के पुनर्गठन में मनोज उनियाल को सचिव, कुलदीप नेगी को कोशाध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुना गया। कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर सुरेश बेलवाल, विजय सिंह राणा, भगवान दास, जसपाल बेलवाल का चयन हुआ।
बैठक में स्थानीय ग्रामीणों ने ईको पार्क परिसर में कूड़ा निस्तारण की समस्या को उठाते हुए उपप्रभागीय वनाधिकारी दिनेश नौडियाल से इस मुद्दे पर त्वरित समाधान की मांग की। साथ ही, पार्क में शौचालय व्यवस्था को सुदृढ़ करने, पर्यटकों के लिए लकड़ी की बेंचें स्थापित करने तथा अन्य सुविधाएं विकसित करने की मांग की गई।
समिति सदस्य कुमारी ज्योति बेलवाल ने पर्यटकों के लिए मूलभूत सुविधाओं की आवश्यकता पर बल देते हुए विभागीय अधिकारियों से संवाद कर आवश्यक विकास कार्यों को प्राथमिकता देने की अपील की।
इस अवसर पर रेंज अधिकारी लतिका उनियाल, वन दरोगा प्रमोद बंगवाल, वन बीट अधिकारी सुशील गौड़, अमित कैंतुरा, ग्राम प्रधान प्रशासक नीरज बेलवाल और समिति के वरिष्ठ एवं महिला सदस्य भी उपस्थित रहे।