
थत्यूड़ (टिहरी गढ़वाल)। प्रदेश को वर्ष 2025 तक नशामुक्त बनाने के संकल्प को साकार करने की दिशा में टिहरी पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में थत्यूड़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को 135 ग्राम अवैध चरस के साथ दबोचा है। युवक के पास से एक स्कूटी भी बरामद की गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी और क्षेत्राधिकारी चंबा के निकट पर्यवेक्षण में थाना थत्यूड़ पुलिस ने शनिवार सुबह करीब 10 बजे चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान स्कूटी (NTORQ 125 TVS) वाहन संख्या A/F पर सवार एक युवक को रोका गया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 135 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान हिर्देश पुत्र वीरपाल, निवासी परवेज नगर, थाना व तहसील बिसौली, जिला बदायूं, उत्तर प्रदेश, उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई है। अभियुक्त के खिलाफ थाना थत्यूड़ में मु.अ.सं. 12/2025 धारा 8/20/60/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी भी जुटाई जा रही है।
थानाध्यक्ष महावीर सिंह रावत ने बताया कि थत्यूड़ पुलिस द्वारा लगातार नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने हेतु ऐसे तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। आम जनता से भी अपील है कि नशा तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष थत्यूड़ महावीर सिंह रावत, उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह जीना, मुख्य आरक्षी मुकेश सिलोड़ी तथा आरक्षी बृजमोहन शामिल रहे।