उत्तराखंडखेलटिहरी गढ़वाल

प्रभारी अधिकारी टिहरी अपूर्वा सिंह की अध्यक्षता में खेल महाकुंभ की पूर्व तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न।

IMG 20220924 WA0061

टिहरी। खेल महाकुंभ 2022 के सफल संचालन हेतु आज जिला सभागार टिहरी गढ़वाल में प्रभारी अधिकारी/उपजिलाधिकारी टिहरी अपूर्वा सिंह की अध्यक्षता में खेल महाकुंभ की पूर्व तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। जनपद में खेल महाकुंभ प्रतियोगिताओं के तहत दिनाँक 02 अक्टूबर से 15 अक्टूबर, 2022 तक न्याय पंचायत स्तर पर, 20 अक्टूबर से 05 नवंबर, 2022 तक विकास खंड स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी तथा 09 नवंबर से 27 नवंबर, 2022 तक जनपद स्तर पर प्रतियोगिता करवाई जाएगी। जिनमें अंडर 14, अंडर 17 अंडर, अंडर 21आयु वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित होगी। साथ ही 17 से 21आयु वर्ग मे जनपद स्तर पर पेंटा थलन की विशेष  प्रतियोगिता भी आयोजित की जानी है। ब्लॉक स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 300, 200, 150 रुपये की नगद धनराशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार जनपद स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 700, 500, 300 रुपये की नगद पुरस्कार धनराशि प्रदान की जाएगी। 

उपजिलाधिकारी ने खिलाड़ियों की सुरक्षा पर विशेष जोर देने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रत्येक आयोजन स्थल पर मेडिकल टीम, एम्बुलेंस के साथ उपस्थित हो। सभी प्रतियोगिता स्थल पर सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा। शिक्षा विभाग द्वारा सभी स्तर पर व्यायाम शिक्षकों की ड्यूटी आयोजन के लिए लगाई जाएगी, जिससे सफलता पूर्वक खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा सके।

जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी ने बताया कि जनपद स्तर से चयनित खिलाड़ी राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता मे भाग लेंगे। 

बैठक में खंड विकास अधिकारी भिलंगना, देवप्रयाग, थोलधार, नरेंद्रनगर, जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव पौरी, शिक्षा विभाग के खेल समन्वयक यशपाल रावत, यदुवीर पुंडीर, खंड शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि , नगर पालिका के प्रतिनिधि एवं युवा कल्याण विभाग के समस्त ब्लॉक स्तरीय  अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!