
थत्यूड। पुलिस उपाध्यक्ष (सीईओ) महेश चंद लखेड़ा ने मंगलवार को थाना कार्यालय थत्यूड का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान थाना परिसर में यातायात उपकरण, विभिन्न असलाह और आपदा प्रबंधन से जुड़े उपकरणों का बारीकी से निरीक्षण किया गया। पुलिस कर्मियों से शस्त्र अभ्यास भी कराया गया, जिससे उनकी दक्षता का मूल्यांकन किया जा सके।
निरीक्षण के दौरान सीईओ ने थाना कार्यालय के अभिलेखों का अवलोकन किया और लंबित मुकदमों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि माल मुकदमाती सहित अन्य सभी लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण किया जाए। साथ ही, उन्होंने थाना पुलिस कर्मचारियों की समस्याएं भी सुनीं और उनके त्वरित समाधान का आश्वासन दिया।
सीईओ लखेड़ा ने बताया कि थाना कार्यालय का अपना भवन न होने के कारण कई प्रशासनिक दिक्कतें सामने आ रही हैं। उन्होंने जानकारी दी कि भवन निर्माण के लिए भूमि का आवंटन हो चुका है और जल्द ही इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर शासन को भेजी जाएगी।
इसके अलावा,आगामी चारधाम यात्रा को देखते हुए पुलिस प्रशासन को यात्रा प्लान तैयार करने और यात्रियों के प्रति सौम्य व्यवहार बनाए रखने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि पुलिस बल 24 घंटे जनता की सेवा के लिए तत्पर है और आगामी यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
निरीक्षण के दौरान थाना अध्यक्ष महावीर सिंह रावत, पुलिस उपनिरीक्षक राहुल थापा, धनोल्टी चौकी प्रभारी बलवीर रावत, अपर उपनिरीक्षक आदेश शर्मा, जितेंद्र सिंह, गुमान सिंह तोमर, अजय भास्कर समेत अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।