
मसूरी। शुक्रवार को कोतवाली मसूरी में सूचना मिली कि सुवाखोली से करीब 200 मीटर आगे एक व्यक्ति सड़क किनारे अचेत अवस्था में पड़ा है। सूचना पर कोतवाली मसूरी पुलिस, चौकी लंढौर व बाटाघाट पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने देखा कि व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है। तलाशी लेने पर उसकी जेब से आधार कार्ड बरामद हुआ, जिससे उसकी पहचान सुरेश चमोली (28) पुत्र केवल राम, निवासी गोंठ, पोस्ट ऑफिस धनोल्टी, थाना चंबा, जनपद टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई। तत्काल उसे 108 एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतक शराब का अत्यधिक सेवन करता था और धनोल्टी से मसूरी घूमने आया था। आशंका जताई जा रही है कि अधिक मात्रा में शराब पीने और बीते दिन से हो रही बारिश के चलते कड़ाके की ठंड ने उसकी जान ले ली। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है, वहीं परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। कोतवाल मसूरी संतोष सिंह कंवर ने बताया कि प्रथम दृष्टया अत्यधिक शराब के सेवन और ठंड से मौत होने की आशंका है, फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी।