थत्यूड़ में धार्मिक एवं सांस्कृतिक समिति की ओर 7 अक्टूबर से रामलीला का होगा शुभारंभ
![]() |
कलाकारो की तैयारी करवाते हुये पात्रा अध्यक्ष |
4 अक्टूबर को रामलीला मैदान में सुबह 11:00 बजे होगा ध्वजारोहण
थत्यूड़। टिहरी जनपद के विकासखंड जौनपुर के अंतर्गत थत्यूड़ में धार्मिक एवं सांस्कृतिक समिति की ओर 7 अक्टूबर से रामलीला का होगा शुभारंभ। जिसकी तैयारियां जोरों पर है इस संबंध में रामलीला मैदान थत्यूड़ में शुक्रवार को रामलीला समिति के पात्रा अध्यक्ष राम प्रकाश भट्ट संगीत आचार्य शांति प्रसाद चमोली ने जानकारी दी।
👆👆देखिये विडियो 👆👆
उन्होंने बताया कि 4 अक्टूबर को रामलीला मैदान में 11 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा एवं 7 अक्टूबर से रामलीला का मंचन होगा। जिसको लेकर अभी से पूरी तैयारियां कर ली गई है साथी कलाकारों से भी तैयारियां करवाई जा रही है जिससे कलाकारों द्वारा अच्छा अभिनय किया जाए। साथ ही समिति द्वारा सभी लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर भगवान श्री रामचंद्र की लीला में प्रतिभाग कर सभी कलाकारो का उत्साहवर्धन करें। इस अवसर पर शांति प्रसाद चमोली राम प्रकाश भट्ट मुनीम दास सौरव नौटियाल आदि लोग उपस्थित रहे।