
शनिवार को राष्ट्रीय खेलों में एथलेटिक्स मेडल सेरेमनी ऐतिहासिक रही, जब ‘मौली रोबोट’ ने मेडल लाने का कार्य किया। रिमोट कंट्रोल से संचालित इस रोबोट ने विजेताओं तक ट्रे में मेडल पहुंचाए, जिसे अतिथियों ने पहनाया।
उत्तराखंड की तकनीकी पहल
एथलेटिक्स के अधिकतर इवेंट्स में ‘मौली रोबोट’ का उपयोग किया जाएगा। इस नवाचार को उत्तराखंड पुलिस की ड्रोन टीम और डीटाउन रोबोटिक्स ने मिलकर विकसित किया।
सीएम धामी की सोच का नतीजा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार, राष्ट्रीय खेलों में तकनीकी नवाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित सिन्हा के अनुसार, रोबोटिक तकनीक से खेलों में मानव संसाधन पर निर्भरता कम की जा रही है।
38वें राष्ट्रीय खेलों में खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के साथ यह अभिनव पहल भी देशभर में चर्चा का विषय बन रही है।