नेहरू युवा केंद्र जौनपुर ब्लाक द्वारा गांधी जयंती व लाला बहादुर शास्त्री जयंती पर चलाया स्वच्छता अभियान।
धनोल्टी। रविवार को धनोल्टी तहसील के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र जौनपुर ब्लाक द्वारा ग्राम सभा हटवाल गांव में जय जवान जय किसान का नारा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री व विश्व को सत्य व अहिंसा का मार्ग प्रशस्त करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर उनके चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की। तथा स्वच्छ भारत अभियान, प्लास्टिक मुक्त गांव के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र अविनाश कुमार, जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे अरूण उनियाल रहे ।
उनके द्वारा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जीवन परिचय सधर्षो के बारे में जानकारी दी। तथा प्लास्टिक मुक्त गांव अभियान के बारे में भी ग्रामीणों को जागरूक किया।
कार्यक्रम में ब्लाक यूथ समन्वयक अनिल हटवाल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता निर्मला हटवाल,दीप सिंह रोहित हटवाल , केंदर सिंह राजपाल सिंह नवीन सिंह आशीष ,शिवम् अरूण आदि उपस्थित रहे।