- सिंगल यूज प्लास्टिक बैन को लेकर शपथ दिलाई
थत्यूड़। आज नेहरू युवा केंद्र जौनपुर ब्लाक टिहरी द्वारा सकलाना क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हटवाल गांव के छात्र छात्राओं के साथ नेहरू युवा केंद्र की टीम ने एक स्वच्छता रैली निकाली गई। रैली का आयोजन विधालय से हटवाल गांव बाजार तक निकाली गई।जिसका मुख्य उद्देश्य ब्यापारी व ग्राम सभा वासियों को सिंगल यूज प्लास्टिक बैन व स्वच्छता अभियान के बारे में अपने नारों के माध्यम से संदेश दिया। तथा सभी को सिंगल यूज प्लास्टिक बैन को लेकर शपथ दिलाई गई। तथा सभी को घरों में स्वच्छ रखने के लिए कहा गया। प्रधानाचार्य नारायण प्रसाद सुयाल द्वारा छात्र छात्राओं को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक बैन को लेकर भी जानकारी दी गई। ब्लाक यूथ समन्वयक अनिल हटवाल ने भी छात्र छात्राओं को स्वच्छ भारत का संदेश घर घर तक गांव गांव तक यह स्वच्छता संदेश पहुंचे हम सभी इसके लिए प्रयास करें और दूसरों को भी प्रेरित करें। और बताया कि स्वच्छता अभियान 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलेगा। स्वच्छता रैली में ग्राम प्रधानपति पंचम हटवाल ऋषभ ,बशिका , कोमल आरूषी आदि समस्त छात्र छात्राए व ब्यापारी वर्ग उपस्थित रहे।