थत्यूड़ में चौथे दिन की लीला में श्री राम ने किया ताड़का का वध,लीला को देखने ठंड में भी डटे रहे लोग
थत्यूड़। जौनपुर ब्लाक
मुख्यालय थत्यूड़ में श्री रामलीला के चौथे दिन की लीला में विश्वमित्र मुनी के
द्वारा राजा दशरथ से अपने यज्ञ की रक्षा के लिए भगवान श्री राम और लक्ष्मण को अपने
साथ ले जाना,इसके पश्चात राम लक्ष्मण
यज्ञ की रक्षा के लिए राक्षसों का वध करते हैं जिसमें ताड़ीका का वध होता है।
इस अवसर पर रामलीला देखने
के लिए लोग ठंड में भी भारी संख्या में पहुंचे और लोगों में भगवान श्री राम की
लीला को देखने के लिए भारी उत्सुकता बनी रही। लीला में राम की भूमिका में गौरव नौटियाल लक्ष्मण रोहित
जोशी ताड़ीका मुनीम प्रधान दशरथ की भूमिका राम प्रकाश भट्ट ने निभाई ।
इस अवसर पर रामलीला समिति
के अध्यक्ष गजेंद्र असवाल ने कहा कि क्षेत्र की सबसे पौराणिक ऐतिहासिक जौनपुर
क्षेत्र की श्री रामलीला लगभग 60 वर्षों से चली आ रही है
जिसमें क्षेत्र के सभी वर्गों का सहयोग रहता है। मंच संचालन सुनील सजवान
के द्वारा किया जाता है। रामलीला में कमल किशोर नौटियाल दीपक सकलानी शांति प्रसाद
चमोली हरीश नौटियाल हरिलाल संदीप शाह आदि लोग उपस्थित थे।