पर्यटकों के लिए खुशखबरी: कैंपटी पुलिस ने की चाक-चौबंद तैयारी, जानें क्या है प्लान
थत्यूड़। आगामी क्रिसमस और नववर्ष के दौरान पर्यटकों की भारी संख्या में आगमन की संभावना को ध्यान में रखते हुए थाना कैंपटी परिसर में एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी नई टिहरी के पर्यवेक्षण में आयोजित इस बैठक में क्षेत्र के व्यापार मंडल, टैक्सी यूनियन, होटल, रिसॉर्ट और कैंप संचालकों ने भाग लिया।
थानाध्यक्ष कैंपटी विनोद कुमार ने गोष्ठी में उपस्थित पदाधिकारियों को विभिन्न सुरक्षा निर्देश जारी किए। उन्होंने होटल, रिसॉर्ट और कैंप में सीसीटीवी कैमरों की सही स्थिति सुनिश्चित करने और बाहरी राज्यों या जिलों से आने वाले पर्यटकों की पहचान पत्र की छायाप्रति रखने का निर्देश दिया। साथ ही, ठहरने वाले प्रत्येक व्यक्ति का विवरण रजिस्टर में दर्ज करना और कर्मचारियों का शत-प्रतिशत सत्यापन सुनिश्चित करना अनिवार्य बताया।
उन्होंने नववर्ष की पूर्व संध्या पर साउंड सिस्टम की ध्वनि तीव्रता को उच्चतम न्यायालय के आदेशों के अनुरूप रखने और पर्यटक वाहनों को केवल निर्धारित पार्किंग में खड़ा करने की हिदायत दी। शराब के नशे में हुड़दंग मचाने वालों की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई।
गोष्ठी में शामिल पदाधिकारियों ने पुलिस को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान सौहार्दपूर्ण वातावरण में बैठक सम्पन्न हुई, जिससे क्षेत्र में क्रिसमस और नववर्ष के दौरान शांति एवं सुव्यवस्था सुनिश्चित करने का विश्वास प्रकट हुआ।