जौनपुर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर,मुख्यमंत्री धामी से मिले डीसीबी अध्यक्ष सुभाष रमोला व भाजपा जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र राणा
मुख्यमंत्री को क्षेत्र की समस्याओं से संबंधित मांग पत्र प्रेषित कर निराकरण की करी मांग
थत्यूड़। जौनपुर विकासखंड क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांगों को लेकर जौनपुर विकासखंड क्षेत्र से भाजपा जिला उपाध्यक्ष विरेंद्र राणा व जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष व भाजपा नेता सुभाष रमोला के नेतृत्व में शुक्रवार को एक शिष्टमंडल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिले। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र राणा व जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष सुभाष रमोला ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को क्षेत्र की समस्याओं से संबंधित मांग पत्र प्रेषित कर निराकरण की मांग की।
उन्होंने प्रेषित मांग पत्र में थत्यूड़ के दुर्गा पुल से मोलधार मोटर मार्ग का डामरीकरण व विस्तारीकरण। दूसरा कुकड़ू ओडार्स मोटर मार्ग के डामरीकरण विस्तारीकरण तीसरा परोड़ी मोटर मार्ग का डामरीकरण विस्तारीकरण। चौथा थत्युड से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सड़क का डामरीकरण करने की मांग की है। उन्होंने जौनपुर के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल देवलसारी मे धनोल्टी की तर्ज पर इको पार्क बनाए जाने की मांग की है। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ मे विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की मांग व अल्ट्रासाउंड के संचालन के लिए रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति की मांग की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी समस्याओं का निराकरण का आश्वासन दिया।