टिहरी की उषा पंवार ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान, केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने किया सम्मानित
टिहरी। टिहरी गढ़वाल के शिव स्वयं सहायता समूह की उषा पंवार को केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया है। ग्राम पंचायत तिवाड़गांव, विकासखंड थौलधार की उषा पंवार को मनरेगा योजना के तहत मशरूम शेड बनाकर आजीविका संवर्धन में उल्लेखनीय योगदान देने पर यह सम्मान मिला।
शिव स्वयं सहायता समूह की उपलब्धि
उषा पंवार के नेतृत्व में शिव स्वयं सहायता समूह ने मनरेगा के माध्यम से मशरूम उत्पादन को बढ़ावा देकर न केवल अपनी आजीविका सुदृढ़ की, बल्कि अन्य महिलाओं के लिए भी प्रेरणा का कार्य किया। उनके प्रयासों के आधार पर समूह को उत्तराखंड राज्य से चयनित किया गया।
केंद्रीय मंत्री ने की प्रशंसा
बुधवार, 18 दिसंबर को नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उषा पंवार को बधाई देते हुए सम्मानित किया। उन्होंने उनकी सफलता की कहानी साझा करते हुए इसे अन्य राज्यों के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
समूह की सराहना
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उषा पंवार और उनके समूह ने दिखाया है कि मनरेगा जैसी योजनाओं का सही उपयोग कर ग्रामीण क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता और आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जा सकता है।