- वन क्षेत्राधिकारी के लिखित आश्वासन के बाद समिति ने प्रदर्शन स्थगित किया
रिपोर्ट –मुकेश रावत
धनोल्टी। विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल धनोल्टी के ईको पार्क में बुधवार को धनोल्टी ईको पर्यटन विकास समिति ने अपनी लंबित मांगों को लेकर ईको पार्क अंबर में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान पार्क में ताला बंदी कर दी गई, जिससे दूर-दराज से आए पर्यटकों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा। समिति ने वन विभाग पर समन्वय की कमी और लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले तीन माह से सदस्यों का मानदेय रुका हुआ है, जिससे वे आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं।
समिति की प्रमुख मांगें:
समिति ने वन विभाग के समक्ष अनुरक्षण बिलों का भुगतान, दैनिक जरूरतों जैसे एडवेंचर और ईको हट का सामान उपलब्ध कराने और टिकट कक्ष की व्यवस्था सुधारने सहित कई मांगें रखीं। समिति ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो धनोल्टी का पर्यटक स्थल अपनी चमक खो देगा, और स्थानीय लोग जो पर्यटन व्यवसाय से जुड़े हैं, उन्हें गंभीर आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा।
वन क्षेत्राधिकारी का लिखित आश्वासन:
मसूरी प्रभाग के जौनपुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी लाखी राम आर्य प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे और समिति के सदस्यों से वार्ता की। उन्होंने समिति को लिखित आश्वासन दिया कि सोमवार तक सदस्यों के लंबित मानदेय और अनुरक्षण बिलों के भुगतान की प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी। साथ ही, समिति द्वारा दिए गए मांग पत्र पर डीएफओ मसूरी के साथ प्रतिनिधिमंडल की बैठक कर हर समस्या का समाधान किया जाएगा। वन क्षेत्राधिकारी ने समिति के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों को गंभीरता से लिया जाएगा।
धरना सोमवार तक स्थगित:
वन क्षेत्राधिकारी के लिखित आश्वासन के बाद समिति ने अपने धरना प्रदर्शन को सोमवार तक स्थगित कर दिया। हालांकि, समिति ने साफ किया कि अगर समस्याओं का समाधान जल्द नहीं हुआ, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।
समिति की चेतावनी:
समिति ने कहा कि धनोल्टी ईको पार्क का मॉडल देशभर में पर्यटन और आजीविका का आदर्श बन चुका है। ऐसे में विभागीय उदासीनता समिति के संचालन को प्रभावित कर रही है। समिति ने यह भी कहा कि यदि समय रहते उनकी मांगों को नहीं माना गया, तो पर्यटक स्थल और सरकार, दोनों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
धरना प्रदर्शन में मौजूद प्रमुख सदस्य:
समिति सचिव मनोज उनियाल, कुलदीप नेगी, धीरज उनियाल, ज्योति बेलवाल, विजय राणा, जसपाल बेलवाल, रमेश दास, बीना देवी, बसंती देवी, सीमा चमोली, सोनू गौड़, अनिल उनियाल, महिपाल राणा और प्रमोद बंगवाल समेत अन्य सदस्य प्रदर्शन में शामिल रहे।