
- श्रीमद्भागवत कथा का संदेश: पापों का नाश और मोक्ष का मार्ग
- तेवा में भक्तिमय माहौल, श्रीमद्भागवत कथा में श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब
रिपोर्ट –मुकेश रावत
थत्यूड़। धनोल्टी तहसील के अंतर्गत जौनपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत तेवा में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। ढोल-दमाऊं की धुन पर निकली कलश यात्रा भगवान कोणेश्वर महादेव मंदिर से होते हुए कथा स्थल पर पहुंची। यहां कर्मकांडी वीरेंद्र दत्त लेखवार ने पूजा-अर्चना और कलश स्थापना कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कथा व्यास अंकुश कृष्णा लेखवार ने श्रद्धालुओं को श्रीमद्भागवत महापुराण की महिमा बताते हुए कहा कि इसके श्रवण से मानव के कई जन्मों के पाप नष्ट होते हैं और शुभ कर्मों का उदय होता है। उन्होंने कहा, “भागवत सुनने मात्र से जीव जन्म और मृत्यु के बंधनों से मुक्त हो जाता है। यह कथा जीवन को दिव्य बनाने का मार्ग प्रशस्त करती है।
कथा के अंत में सामूहिक आरती का आयोजन हुआ और उपस्थित श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया गया।
इस पावन अवसर पर ब्राह्मण अनिल प्रसाद कोठारी, दीपक प्रसाद सेमवाल, घनश्याम प्रसाद लेखवार, यशोदा प्रसाद लेखवार, खेमराज पुजारी, मयंक लेखवार, ओमप्रकाश जोशी समेत आयोजक मंडल के भगत सिंह रावत, रणवीर सिंह रावत, जयपाल सिंह रावत, राजेश रावत, मुकेश रावत, दिनेश रावत, बलवीर सिंह रावत, विक्रम सिंह रावत, मनजीत रावत, महिपाल रावत, अंजीत रावत सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।