खेल को आपसी खेल भावना से खेलना चाहिए : राणा
थत्यूड़। राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज थत्यूड़ के खेल मैदान में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय शीतकालीन खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि वीरेन्द्र राणा भाजपा जिला उपाध्यक्ष एसके सहगल खंड शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि जयपाल केरवाण सुनील सजवान सोबत रावत के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र राणा ने कहा कि छात्र-छात्राओं में पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हमें सभी खेलकूद को आपसी खेल भावना से खेलना चाहिए। बालक-बालिकाओं को नियमित रूप से खेलों का अभ्यास करते रहने पर जोर दिया।
खंड शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि एसके सहगल प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज थत्यूड़ ने जीवन में खेल के महत्व की जानकारी देते हुए सभी खिलाड़ियों को सीख दी तथा समस्त अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर 5000 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम स्थान सतीश चंद्र रौतु की बेली द्वितीय केसव नेगी राईका भवान तृतीय आयुष असवाल राईका भवान चतुर्थ सोनू राईका क्यारी एवं 3000 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम स्थान महेश रावत राईका रौतू की बेली द्वितीय संदीप रावत राईका पुजार गांव तृतीय हरिकेश राईका भवान लाँग जंप बालक वर्ग में धीरज प्रथम राईका पुजार गांव अनिल द्वितीय राईका आनंद चौक रोबिन तृतीय राईका रौतु की बेली 1500 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में एकता पवार प्रथम राकईका थत्यूड़ सोनम द्वितीय राईका मथलाऊं प्रीति तृतीय राईका पुजार गांव बालक वर्ग में 1500 मीटर दौड़ में अजय मनवाल प्रथम राईका पुजार गांव द्वितीय मनवीर रावत राईका गरखेत नितिन तृतीय राईका बंगशील ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर शुभकामनाएं देते हुए जनपद व राज्य स्तर पर ब्लॉक जौनपुर का नाम पहुंचाने की अपील की अपील की।
इस अवसर पर श्याम सिंह असवाल पीटीए अध्यक्ष मदन मोहन सेमवाल ब्लॉक महामंत्री दिनेश गुसाईं खेल प्रभारी संजय चौहान दिनेश नौटियाल विनोद नेगी देवेंद्र रावत सुमिता रावत अनीता मियां राजेंद्र कुमार कमल सिंह पुंडीर नितिन यादव विजयपाल नक्चवाल आदि लोग उपस्थित थे।