थत्यूड के दिव्यांग पुर्नवास केंद्र ढाणा मे गीत नृत्य अभिनय का ऑडिशन 21 अक्टूबर को
पहाड़ी म्यूजिक जंक्शन द्वारा युवाओं को एक नया मंच प्रदान करना का मुख्य उद्देश्य
थत्यूड़। जौनपुर ब्लाक मुख्यालय थत्यूड के दिव्यांग पुर्नवास केंद्र ढाणा थत्यूड़ मे गीत नृत्य अभिनय का ऑडिशन 21 अक्टूबर को किया जाएगा। इस ऑडिशन में रजिस्ट्रेशन शुल्क ₹750 व चयनित होने पर 3500 रुपए निर्धारित किया गया है गरीब बीपीएल परिवार के बच्चों के लिए निशुल्क आवेदन होगा। प्रतियोगिता में गीत में प्रथम पुरस्कार ₹100000 द्वितीय पुरस्कार ₹50000 व तृतीय पुरस्कार ₹25000 रुपए नृत्य में प्रथम पुरस्कार ₹50000 द्वितीय ₹25000 तृतीय पुरस्कार ₹15000 रुपए व अभिनय ने प्रथम पुरस्कार ₹25000 द्वितीय ₹15000 व तृतीय पुरस्कार ₹10000 निर्धारित किया गया है। पहाड़ी म्यूजिक जंक्शन के डायरेक्टर जयकृष्ण गौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि शारदा संगम कंपनी के निर्माता नरेंद्र रौथाण द्वारा पहाड़ी म्यूजिक जंक्शन के सहयोग से पहाड़ के युवाओं को एक नया मंच प्रदान करना व हमारी पहाड़ की लोक संस्कृति को बचाने व नई नई प्रतिभाओं को तलाश कर मंच प्रदान करना उन्होंने लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर कार्यक्रम में प्रतिभाग करें और अपने अंदर छुपी हुई प्रतिभा को उजागर करें।