थत्यूड़। जौनपुर विकासखंड मुख्यालय के थत्यूड़ बाजार में स्थित पर्यटन विभाग द्वारा निर्मित शौचालय की दुर्दशा ने स्वच्छ भारत अभियान की पोल खोल दी है। पिछले 15 दिनों से सफाई व्यवस्था ठप होने के कारण शौचालय में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। दुकानदारों और राहगीरों को बदबू और गंदगी से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय व्यापार मंडल अध्यक्ष अकबीर पंवार, जगत असवाल, सरदार सिंह, राय सिंह पंवार और कृपाल सिंह रावत ने शौचालय की बदहाल स्थिति पर नाराजगी जाहिर की और प्रशासन से स्थायी सफाई कर्मचारी की नियुक्ति और नियमित सफाई सुनिश्चित करने की मांग की है।
बदतर हालत में 25 लाख की लागत से बना शौचालय
2012-13 में 25 लाख रुपये की लागत से बने इस शौचालय में अब न तो नलों में पानी आ रहा है और न ही दरवाजे सही हालत में हैं। सफाई कर्मचारी की गैरमौजूदगी में शौचालय का शटर तक बंद कर दिया गया है।
सफाई का जिम्मा सुलभ इंटरनेशनल का: पर्यटन विभाग
इस संबंध में जिला पर्यटन अधिकारी सोवत राणा ने बताया कि शौचालय का निर्माण पर्यटन विभाग ने किया है, लेकिन इसकी सफाई और रखरखाव की जिम्मेदारी सुलभ इंटरनेशनल को सौंपी गई है।
स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।