पहाड़ी म्यूजिक जंक्शन के द्वारा आवाज सुनो पहाड़ की ढाणा में ऑडिशन कार्यक्रम सम्पन्न।
थत्यूड़। कौन कहता है पहाड़ों में प्रतिभाओं की कमी है पहाड़ के हर एक व्यक्ति के अंदर अपने पहाड़ की पीड़ा और अपनी संस्कृति को लेकर हमेशा आगे रहते हैं और एक से बढ़कर एक कलाकार आगे बढ़ रहे हैं जी हां हम बात कर रहे हैं पहाड़ी म्यूजिक जंक्शन जो लगातार उत्तराखंड की लोक संस्कृति को बचाने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं।
शुक्रवार को टिहरी जनपद के विकासखंड जौनपुर थत्यूड़ के अंतर्गत दिव्यांग केंद्र ढाणा में “आवाज सुनो पहाड़ की” ऑडिशन कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें गीत,नृत्य व नाटक का आयोजन हुआ प्रतिभागियों ने अपने अंदर छिपी विभिन्न प्रकार की प्रतिभा को दमखम के साथ कार्यक्रम में प्रस्तुत किया कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों ने भी कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया साथ ही प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में क्षेत्र के 25 साल तक की उम्र के प्रतिभाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया ऑडिशन में 52 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिसमें 16 प्रतिभागी जिसमें साक्षी नौटियाल शीतल सोनम रमिता रावत विकास सानवी सकलानी मिलन नौटियाल साक्षी चमोली सुमन भारती मनीष भट्ट संदीप शाह प्रमोद चौहान दीपेंद्र सेमल्याट वर्णिका मियां निधि मेहर वंदना चयनित हुए जिन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
चयनित प्रतिभागियों के कार्यक्रम का प्रसारण दूरदर्शन उत्तराखंड पर दिनांक 20 नवंबर से शनिवार रविवार शाम 8:00 से 9:00 तक प्रसारित होगा।
पहाड़ी म्यूजिक जंक्शन के निर्माता जय कृष्ण गौड़ ने कहा कि यह ऑडिशन काफी सफल रहा यहां पर हमें कई प्रतिभाएं उभर कर देखने को मिली यह ऑडिशन जिले में दो जगह होना था जिसमें चंबा हो चुका था इसके बाद जौनपुर में भी संपन्न हो गया है।
ऑडिशन में चयनकर्ता नरेंद्र रौथाण ने कहा कि आवाज सुनो पहाड़ का लक्ष्य है कि हम पहाड़ के हर एक कलाकार की आवाज को बुलंद करेंगे उन्होंने कहा कि पहाड़ से लगातार जो पलायन हो रहा है उसको रोकने के लिए इस तरह का ऑडिशन मील का पत्थर साबित होगा
लोक कलाकार पदम गुसाईं ने कहा कि पहाड़ में प्रतिभाओं की कमी नहीं है जौनपुर ब्लाक में भी कई प्रतिभाएं हैं जो अपने का काबिलियत के द्वारा प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर तक प्रतिभाग कर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं।
इस अवसर पर मुख्य चयनकर्ता के रूप में शारदा संगम कंपनी के निर्माता नरेंद्र रौथाण उत्तराखंड के प्रसिद्ध कलाकार पदम गुसाईं एवं पूजा चौहान रही।
कार्यक्रम में कैप्टन कैलाश मंडवाल राजेंद्र सिंह रावत व कार्यक्रम पहाड़ी म्यूजिक जंक्शन के निर्माता हरी गौड़ मुरारी गौड़ उज्जल गौड़ द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विजय रतूड़ी नरेश रतूड़ी सुशील थपलियाल एवं क्षेत्रीय लोगों का भरपूर सहयोग रहा।