रिपोर्ट –मुकेश रावत
थत्यूड़। जौनपुर विकासखंड सभागार में शनिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 2022-23 और 2023-24 के लाभार्थियों को घरेलू साजो-सामान खरीदने के लिए 6,000 रुपये की अतिरिक्त किस्त के चेक वितरित किए गए। ब्लॉक प्रमुख सीता रावत ने लाभार्थियों को चेक प्रदान करते हुए उनके आवास निर्माण की सराहना की और बधाई दी।
इस मौके पर लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री और राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी, सहायक खंड विकास अधिकारी, विधायक प्रतिनिधि, प्रधानगण और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। ब्लॉक प्रमुख ने सभी लाभार्थियों को आवास योजना का बेहतर उपयोग कर अपने जीवन स्तर को सुधारने की प्रेरणा दी।