राईका थत्यूड़: अर्धवार्षिक परीक्षा के बाद छात्रों ने तय किए बोर्ड परीक्षा के लक्ष्य
रिपोर्ट –मुकेश रावत
थत्यूड़। राजकीय इंटर कॉलेज (राईका) थत्यूड़ में बुधवार को अर्धवार्षिक परीक्षा परिणामों पर चर्चा करते हुए छात्रों ने आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए अपने लक्ष्य निर्धारित किए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रमेश देवराड़ी ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता के लिए लक्ष्य का होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा में अच्छे परिणाम हासिल करने के लिए योजनाबद्ध और कठिन परिश्रम करना जरूरी है।
पीटीए अध्यक्ष शैलेंद्र रावत ने विद्यालय की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि छात्रों द्वारा तय किए गए लक्ष्य पर कड़ी मेहनत से उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी। वहीं, एसएमसी अध्यक्ष जे.एस. पंवार ने इसे छात्रों के बोर्ड परीक्षा परिणाम सुधारने की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया।
कार्यक्रम में विक्रम चौहान, सुशील थपलियाल, विनोद नौटियाल, ख्याली राम डिमरी, संजय सोनी, शहजाद अली, राकेश जोशी, मनोज कुमार, अर्चना चौरसिया, दिनेश गुसाईं, भोला दत्त सेमवाल, राकेश राणा, रीता नेगी, शोभा नौटियाल और गीता रमोला समेत विद्यालय परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।