उत्तराखंड ताज़ाथत्यूड

जौनपुर ब्लॉक में खेल महाकुंभ का शुभारंभ, ग्रामीण प्रतिभाओं ने दिखाया दमखम

रिपोर्ट-मुकेश रावत 

थत्यूड़। युवाकल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वावधान में जौनपुर विकासखंड की विकासखंड स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिताओं का भव्य शुभारंभ हुआ। ब्लॉक प्रमुख सीता रावत ने 600 मीटर दौड़ करवाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस महाकुंभ में न्याय पंचायत स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अंडर-14 बालक और बालिका वर्ग के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख सीता रावत ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने में खेल महाकुंभ जैसी प्रतियोगिताएं अहम भूमिका निभाती हैं। उन्होंने प्रतिभागियों की हौसला अफजाई करते हुए खेलों को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का आह्वान किया।

दौड़ प्रतियोगिताओं में विजेताओं ने चमकाया नाम
-600 मीटर बालिका वर्ग
– प्रथम: दीपिका (न्याय पंचायत खेड़ा)
– द्वितीय: रितिका (न्याय पंचायत स्यालसी)
– तृतीय: स्नेहा (न्याय पंचायत मखड़ेत)

– 600 मीटर बालक वर्ग
– प्रथम: सागर (न्याय पंचायत खेड़ा)
– द्वितीय: शिवांश (न्याय पंचायत स्यालसी)
– तृतीय: सचिन (न्याय पंचायत द्वारगढ़)

– 60 मीटर बालिका वर्ग:
– प्रथम: अंशिका (न्याय पंचायत कैंपटी)
– द्वितीय: मोनिका (न्याय पंचायत खेड़ा)
– तृतीय: रितिका (न्याय पंचायत स्यालसी)

– 60 मीटर बालक वर्ग:
– प्रथम: शिवांश (स्यालसी)
– द्वितीय: अनीस (खेड़ा)
– तृतीय: सचिन (द्वारगढ़)

लंबी कूद और ऊंची कूद में दिखा दमखम
– लंबी कूद बालक वर्ग:
– प्रथम: सुमित (श्रीकोट)
– द्वितीय: पार्थ (कैंपटी)

– लंबी कूद बालिका वर्ग:
– प्रथम: सोनाक्षी (मखड़ेत)
– द्वितीय: काजल (खेड़ा)
– तृतीय: कनिका (स्यालसी)

– ऊंची कूद बालक वर्ग:
– प्रथम: आरुष (श्रीकोट)
– द्वितीय: सिद्धार्थ (म्याणी)
– तृतीय: शिवम (खेड़ा)

– ऊंची कूद बालिका वर्ग:
– प्रथम: दीपिका (खेड़ा)
– द्वितीय: किरण (स्यालसी)
– तृतीय: प्राची (कैंपटी)

गोला फेंक में दिखी अद्भुत क्षमता
– बालक वर्ग:
– प्रथम: प्रज्ञान (खेड़ा)
– द्वितीय: आदित्य सिया (कैंपटी)
– तृतीय: पीयूष कंडारी (म्याणी)

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सीता रावत ने सभी विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन सुनील सजवाण ने किया।
युवा कल्याण अधिकारी पंकज कुमार, ब्लॉक क्रीड़ा समन्वयक देवेंद्र रावत, दिनेश नौटियाल, संजय चौहान, कमल पुंडीर, सुमिता रावत, सुनीता मियां, प्रवीन रावत समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!