शीशमबाड़ा प्लांट पर डीएम का एक्शन: 7 लाख का जुर्माना, 1 माह में सुधार का अल्टीमेटम
देहरादून। जिला अधिकारी सविन बंसल ने शीशमबाड़ा प्लांट के कूड़ा निस्तारण में लगातार लापरवाही बरतने पर नगर निगम कार्यालय में कंपनी के अधिकारियों को तलब किया और सख्त चेतावनी दी। डीएम बंसल ने एक घंटे तक शीशमबाड़ा प्लांट में रहकर हालात का जायजा लिया और स्थानीय निवासियों की समस्याओं को नजदीक से महसूस किया। प्लांट में मानकों के अनुरूप कार्य न होने पर उन्होंने 7 लाख रुपए का जुर्माना लगाया और कंपनी को एक माह का समय दिया है, जिसके भीतर कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हुआ तो ब्लैकलिस्ट करने की कार्रवाई की जाएगी।
डीएम ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि स्थानीय लोगों को परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी और सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी। दो वर्षों से नगर निगम की ओर से नोटिस के बावजूद कंपनी द्वारा सुधार न किए जाने पर डीएम ने यह कड़ा निर्णय लिया। बंसल ने कंपनी अधिकारियों को फटकार लगाते हुए निर्देश दिया कि शीशमबाड़ा प्लांट में सभी आवश्यक उपकरण, वाहन और मानव संसाधन लगाए जाएं ताकि कूड़ा निस्तारण मानकों के अनुरूप हो सके।
उन्होंने कहा कि अब कोई बहाना नहीं सुना जाएगा, और यदि आगे भी कार्य में लापरवाही पाई गई तो अर्थदंड और ब्लैकलिस्टिंग की कार्रवाई करने में कोई हिचक नहीं होगी। इस कदम से स्थानीय निवासियों में उम्मीद जगी है कि शीशमबाड़ा प्लांट में अब कूड़ा निस्तारण की स्थिति में सुधार आएगा।