थत्यूड़ में भव्य शोभायात्रा के साथ रामलीला का समापन, भगवान राम के राज्याभिषेक से भक्तों ने मनाया उत्सव
रिपोर्ट-मुकेश रावत
थत्यूड़। विकासखंड मुख्यालय के रामलीला मैदान में आयोजित रामलीला का समापन सोमवार को भगवान राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान की भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ। भक्तिभाव से ओतप्रोत यह यात्रा मुख्य बाजार से होते हुए सुक्टीयाना और ढाणा बाजार से होकर वापस रामलीला मैदान में पहुंची। यहां भगवान राम का राज्याभिषेक कर आयोजन का विधिवत समापन किया गया।
मुख्य बाजार में श्रद्धालुओं और व्यापारियों ने शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया और भगवान का प्रसाद ग्रहण किया। ढोल-नगाड़ों और भक्तिमय गीतों के साथ निकल रही इस शोभायात्रा में भक्तों की अपार भीड़ उमड़ पड़ी। यात्रा में सम्मिलित श्रद्धालुओं ने भगवान राम के जीवन और आदर्शों को याद करते हुए भक्ति का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर रामलीला समिति के अध्यक्ष गजेंद्र असवाल, सचिव सुनील सजवाण, संगीत निर्देशक शांति प्रसाद चमोली, रामप्रकाश भट्ट, हरिलाल, मुनीम प्रधान और कमल किशोर नौटियाल सहित कई अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।